ये छोटे-छोटे पल




ये छोटे-छोटे पल 

ये प्यार की अनुभूतियाँ 

ये प्यार

कितना मूर्खतापूर्ण लगता है सब 



और कितना अच्छा लगता है 

मूर्ख हो उठना 


जग के शोर-शराबे से दूर




जग के शोर-शराबे से दूर, एक विजन वितत स्थल हो 

साफ़-सफाई हो चहुँ ओर, ना गंदगी ना मल हो 

गुल मचाता मन को भाता, सुंदर मृगों का दल हो 

उषा-काल की प्रथम किरन, खग-विहगों का कलरव हो 

जग के शोर-शराबे का यह कितना अच्छा हल हो 




Important Disclaimer: The content provided on the blog is original and is produced by the blog owner/contributors. You cannot copy and re-use the content or any part of it, in any form (Online Publishing or Printing on Paper) without explicit written permission of the blog owner.



I do not know why?




I do not know why? 
You seem to me so charming,
but it's true, when I spy
You, I forget everything.

I find you in my arms,
When I close my eyes,
Listen! your absence harms
Me, and gives my pain a rise.

I want you not for a life,
Come! Combine with me for ever,
I propose you - Be my wife,
And swear! You will leave me never.

I alone, will be nowhere, I fear,
Nobody could part us, come so near. 




Important Disclaimer: The content provided on the blog is original and is produced by the blog owner/contributors. You cannot copy and re-use the content or any part of it, in any form (Online Publishing or Printing on Paper) without explicit written permission of the blog owner.



क्यूँ बाँध के रखा है इन काली घटाओं को





क्यूँ बाँध के रखा है इन काली घटाओं को 
इजाज़त छूने की दे दीजिये हवाओं को 

जी भर के इनको महकने बरसने दीजिये 
दिल में खुल के खिलने दीजिये कामनाओं को 

इन फूलों की पंखुड़ियों को जुदा कीजिये 
चमकने दीजिये इन मोतियों, इन शशिकलाओं को 

उठा के इनको, प्यार से हमको भी देखिये 
इन झीलों में चलने दीजिये मेरे दिल की नावों को 

इन मय के प्यालों को ज़रा छलकने दीजिये 
ना झुकाइए शर्म से मद भरी निगाहों को 

हमको बना लीजिए अपने कान का झुमका 
कभी चूमेंगे गालों को कभी ज़ुल्फ़ों के सायों को 

इस चाँद को ज़रा बादलों से बाहर निकालिये
पूनम बना दीजिये मेरी सब निशाओं को 

आप ही के प्यार ने शायर बनाया है 
लफ्ज़ आपने दिए हैं मेरी कविताओं को 




Important Disclaimer: The content provided on the blog is original and is produced by the blog owner/contributors. You cannot copy and re-use the content or any part of it, in any form (Online Publishing or Printing on Paper) without explicit written permission of the blog owner.


फिर वही खामोश तनहा शाम है




फिर वही खामोश तनहा शाम है 
फिर छलकता हसरतों का जाम है 

आँखें करती हैं सभी गुस्ताखियाँ 
दिल बेचारा बे-वजह बदनाम है 

याद करना, दर्द देना, खोये रहना 
तुझको ऐ दिल और भी कुछ काम है 

मुझको ऐ नासेह काफिर मत कहो 
होठों पर हर वक़्त उसका नाम है 



Important Disclaimer: The content provided on the blog is original and is produced by the blog owner/contributors. You cannot copy and re-use the content or any part of it, in any form (Online Publishing or Printing on Paper) without explicit written permission of the blog owner.